PM Kisan Beneficiary Status, 17वी किस्त List, eKYC Check

पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक सरकारी योजना है जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना में, पात्र किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष की प्रत्यक्ष आय तीन समान किस्तों में 2,000 रुपये सहायता प्राप्त होती है। यह धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है।

हम इस पेज पर पी एम किसान बेनेफिशरी स्टेटस, लाभार्थी लिस्ट, eKYC स्टेटस, सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर स्टेटस, Installment Dates इन सबकी जानकारी प्रदान करेंगे।

PM Kisan Latest 17th Installment

पी एम किसान सम्मान निधि योजना की १६वी किस्त महाराष्ट्र के यवतमाल से जारी की गई इसमे 9 करोड़ किसानों को ₹21 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। यह किस्ते हर चार महीने के भीतर जारी की जाती है इस हिसाब से १७वी किस्त 18 जून २०२४ को जारी की गई।

17th Installment Date
१८ जून २०२४

PM Kisan Beneficiary Status

PM Kisan Beneficiary Status में आप किसान की Personal Information देख और अपडेट कर पायेंगे इसके अलावा Eligibility Status और Installments की जानकारी देख पायेंगे।

  • पी एम किसान स्टेटस देखने के लिये pmkisan.gov.in इस आधिकारिक पोर्टल पर जाये।
  • आधिकारिक पोर्टल पर आने के बाद Farmers Corner में से Know Your Status इस सर्विस को चुने।

  • पी एम किसान स्टेटस पेज पर आने के बाद अपना पी एम किसान Registration Number और Captcha Code दर्ज करके Get OTP बटन पर क्लिक करे बादमे अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Get Data बटन पर क्लिक करे।

📌 अगर आपको अपना पी एम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है तो Know Your Registration Number लिंक पर क्लिक करे इस पेज से आप आधार कार्ड और मोबाइल का इस्तेमाल करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते है।

  • Personal Information में किसान अपनी व्यक्तिगत जानकारी देख पायेंगे अगर कोई जानकारी गलत है तो Update your details बटन पर क्लिक करके आप वे अपडेट का सकते है।

  • Eligibility Status में किसान Land Seeding, e-KYC Status, और Aadhar Bank Seeding Status देख पायेंगे ध्यान रखे यहा आपके तीनो स्टेटस हरे कलर में राइट होने चाहिये नही तो आपको किस्त प्राप्त होने मे परेशानी हो सकती है।

  • Latest Installments Details में किसान को वर्तमान समय में जितनी भी किस्त प्राप्त हुई है उन सबकी जानकारी प्राप्त होगी।

पी एम किसान Beneficiary List

  • पी एम किसान लाभार्थी सूचि देखने के लिये pmkisan.gov.in इस आधिकारिक पोर्टल पर जाये।
  • आधिकारिक पोर्टल पर आने के बाद Farmers Corner में से Beneficiary List इस सर्विस को चुने।

  • पी एम किसान Beneficiary List पेज पर आने के बाद अपना State, District , Sub-District, Block, Village चुनकर Get Report बटन पर क्लिक करे बादमे आपके सामने पात्र किसानो की सूचि आयेगी इसमे आपको अपना नाम खोजना है।

CSC/Self-Registered Farmer Status

अगर आप नये किसान हो जिसने हालही में पी एम किसान योजना के लिये रजिस्ट्रेशन किया है तो अपना स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते है।

  • CSC/Self रजिस्टर्ड फार्मर Status देखने के लिये pmkisan.gov.in इस आधिकारिक पोर्टल पर जाये।
  • पी एम CSC/Self रजिस्टर्ड फार्मर Status पेज पर आने के बाद अपना Aadhaar Number और Captcha Code दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करे बादमे आपके स्थिति दर्शायी जायेगी जिसमे आपको पता लगेगा आपका आवेदन स्वीकारा गया है या नही।

Installment Dates

INSTALLMENT (किश्त)DATE (जारी होने की तिथि)
17th Installment18 जून 2024
16th Installement28 फरवरी 2024
15th Installment15 नवम्बर 2023
14th Installment27 जुलाई 2023
13th Installment27 फरवरी 2023
12th Installment17 अक्टूबर 2022
11th Installment1 जून 2022
10th Installment1 जनवरी 2022
9th Installment10 अगस्त 2021
8th Installment14 मई 2021
7th Installment25 दिसंबर 2020
6th Installment9 अगस्त 2020
5th Installment25 जून 2020
4th Installment4 अप्रैल 2020
3rd Installment1 नवंबर 2019
2nd Installment2 मई 2019
1st Installment24 फरवरी 2019

Importank Links

आधार, मोबाइल से PM Kisan Status चेक करेपी एम किसान Registration Number पता करे
e-KYC स्टेटस देखे e-KYC करेनये किसान का Registration

Help Desk

PM-Kisan Helpline No: 011-24300606, 155261
Help-Desk
Aadhaar OTP related issue
Email : aead[at]nic[dot]in

Frequently Asked Questions

पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम किसान योजना भारत में प्रत्यक्ष आय सहायता के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली एक सरकारी योजना है।

पी एम किसान योजना का लाभ क्या है?

पीएम किसान योजना के तहत, पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की प्रत्यक्ष आय सहायता मिलती है, जिसका भुगतान ₹2000 की तीन किस्तों में किया जाता है।